विश्व के साथ-साथ देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कई तरह की खबर हमारे मोबाइल और मीडिया के द्वारा हमें बताए जा रहे हैं। ऐसे में कई खबर ऐसे भी हमें देखने को मिल जाते हैं जिससे लोग भ्रमित होते हैं।
ऐसा ही एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें ये कहा जा रहा है कि देशभर में 15 जून के बाद एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा।
जी न्यूज के बुलेटिन वाली इस तस्वीर में ये दावा भी किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय एक बार फिर ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा सकता है।
आपको बता दें ये खबर पूरी तरह फर्जी है। इस न्यूज चैनल ने ऐसी कोई खबर नहीं दिखाई है। न्यूज चैनल के बुलेटिन के स्क्रीनशॉट को फोटोशॉप कर ये फर्जी खबर फैलाई जा रही है। इस स्क्रीनशॉट में लिखा दिख रहा है, ’15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने दिए संकेत, ट्रेन और हवाई सफर पे लगेगा ब्रेक।’
इस फर्जी स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया साइट्स पर काफी शेयर किया गया है। फेसबुक पर बड़ी संख्या में लोगों ने इसे शेयर किया है। इस मामले में पीआईबी फैक्ट चेक ने भी एक ट्वीट किया है। जिसमें इसे पूरी तरह फर्जी बताया गया है।
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘दावा: सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। पीआईबी फैक्ट चेक: यह फेक है। फेक न्यूज फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें।’
सोशल मीडिया के प्रयोग के दौरान यह देखा जाता है कि काफ़ी फर्जी खबर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं ऐसे में किसी भी खबर को शेयर करने से पहले हमें यह देख लेना चाहिए कि यह खबर सही है या गलत।