युवा कांग्रेस से भयभीत वसुंधरा सरकार ने युवाओ को किया नजरबंद

युवा कांग्रेस से भयभीत वसुंधरा सरकार ने युवाओ को किया नजरबंद

गौरतलब है कि आज वसुंधरा की गौरव यात्रा का दूसरा चरण शुरु हुआ है जिसमे हर जगह विरोध किया जा रहा है, रामदेवरा पहुची वसुंधरा के सामने कांग्रेस नेता जिंदाबाद के नारे लगे वही फलोदी पहुंचने से पहले ही युवा कांग्रेस नेताओ को नजरबंद कर दिया ताकि वो विरोध न कर सके


किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष विश्नोई ने बताया किदेहात काँग्रेस महासचिव पुनीत जाँगु, युवा काँग्रेस देहात जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह इंदा, रामनिवास बुधनगर, लादू सिंह बिंजवाङिया, फलौदी विधानसभा युवक काँग्रेस अध्यक्ष कासम खान, शरीफ खिलजी को फलौदी थाने में नजरबंद कर दिया गया है जो लोकतंत्र के खिलाफ है

आशीष विश्नोई ने कहा कि ” क्या लोकतंत्र मे विरोध करना गुनाह है, पक्ष विपक्ष ही लोकतंत्र को मजबूत बनाता है लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है जो बेहद निराशाजनक है ”

जिस प्रकार से जगह जगह पर वसुंधरा का विरोध हो रहा है उससे तय है कि मोदी शाह को वसुंधरा के चेहरे पर पुनविचार करना होगा


साथ ही साथ सोशल मीडिया ग्रामीण संयोजक दीपक विराट पुरोहित ने जल्द से जल्द युवा कांग्रेस के साथियों को रिहा करने की चेतावनी दी अगर उन्हें छोडा नही जाता है तो विरोध कडा किया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here