
तफ़्रांस के साथ गोपनीयता समझौता 2008 में UPA सरकार ने किया और उस समझौते के रहते हुए भी अपनी डील में प्लेन की कीमत सार्वजनिक की.. तब फ़्रांस को कोई आपत्ति नहीं थी.
मोदी ने वो डील अपने दोस्त को लाभ पहुँचाने के लिए रद्द कर दी और तीन गुना अधिक कीमत पर बिना टेक्नोलॉजी ट्रान्सफर के जहाज़ खरीदने की बात की..
इस डील के साथ कोई गोपनीयता समझौता नहीं हुआ है, UPA वाला गोपनीयता समझौता डील के रद्द होते ही स्वयमेव रद्द हो गया है. जिसे रक्षा मंत्री बार बार दुहरा रही हैं वो समझौता स्वयं मोदी ने रद्द किया है..
मोदी जी साफ़ साफ़ बताएं कि कितने अरब रूपये की दलाली बीजेपी ने खाई और एक नाकाम धन्धेबाज़ जिस पर 3500000000000 का क़र्ज़ है उसे इतना महत्वपूर्ण ठेका बिना अनुभव के कैसे दिया गया?
राहुल जी ने सटीक चेतावनी दी है कि 2019 में सत्ता से बाहर जाते ही तुम पर कार्यवाही होगी और सच सामने आएगा.
पहली बार.. 70 साल में पहली बार कमज़ोर विपक्ष ने .. जिस के सिर्फ 48 सांसद हैं, ने एक पूर्ण बहुमत के PM पर कार्यवाही की बात की है.. ये अपने आप में राहुल के कॉन्फिडेंस और देश के मूड को परिलक्षित करता है.
अबकी तिहाड़ में मेला लगेगा..