
शिवराज जी को आशीर्वाद क्यों दें ?
आशीर्वाद के हकदार शिवराज आपके द्वार
का पोस्टर देख कर मन में विचार आया कि आखिर ऐसा किया क्या है शिवराज जी ने पिछले 14 सालों में जो यह हकदार बन रहे हैं मुझे याद आता है यह वही शिवराज है जिन्होंने मां नर्मदा की गोद में खड़े होकर कसम खाई थी कि मैं जीवनभर अविवाहित रहूंगा खैर ये उनका व्यक्तिगत मामला है
मध्य प्रदेश की जनता ने जिस पर विश्वास कर वोट देकर चुनाव जिताया उमा भारती जी को षड्यंत्र पूर्वक हटवाया गया फिर मध्य प्रदेश के विधायक रहे बाबूलाल गौर जी को वृद्ध होने का कहकर पद से हटाकर स्वयं आकर बैठ गए
फिर लगातार झूठ भ्रम और फरेब की चालों से भोली भाली जनता को छल छल कर दो बार और जीत गए प्रदेश के हजारों युवाओं के भविष्य की हत्या करने वाला व्यापम घोटाला ( हजारों होनहार छात्र इससे प्रभावित हुए,)जो हमको शर्मसार करता है इनके मुख्यमंत्रित्व काल मे ही हुआ है!
आज प्रदेश 2 लाख करोड़ के कर्ज में है प्रदेश का हर नागरिक ₹18000 के कर्ज में दबा पड़ा है प्रदेश में किसानों की गोली मारकर हत्या की जा रही है किसान आत्महत्या हो रही है मध्य प्रदेश का नाम छोटी बच्चियों के बलात्कार से पूरे विश्व में बदनाम हो चुका है छोटे-छोटे बच्चे कुपोषण का शिकार है ऐसा कौन सा वर्ग है ,चाहे महिला हो, युवा हो ,सरकारी कर्मचारी हो व्यापारि ,मजदूर,किसान, शिक्षक हो हर वर्ग त्रस्त, परेशान है पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल मध्यप्रदेश में बिकता है ऐसा कौन सा क्षेत्र है जिसमें भ्रष्टाचार अंतिम चरम तक ना हो रहा हो ?चाहे वह पर्यावरण के साथ धोखा हो (नर्मदा वृक्षारोपण वाला मामला) चाहे वह धर्म हो (सिहस्थ का घोटाला और महाकालेश्वर पर अघोषित कब्जा हो ) जंहा शिवराज जी के शासन में बच्चे कुपोषण से मरे, किसान आत्महत्या करें छोटी बच्चियों पर दुष्कर्म लगातार होते रहे वहां जनकल्याण की बात करना बेमानी है
इनकी पार्टी के अध्यक्ष को कुर्सी के लालच में प्रभावित करने के लिए जन आशीर्वाद वह भी बसों में भरकर लाया जाएगा हर मंडल और पार्षद को सड़कों पर येन केन प्रकारेण भीड़ लाने की जवाबदारी दी गई है यह कैसा जन आशीर्वाद चाहते हैं
मेरी अपील है उज्जैन वासियों से कि घर में बैठे युवाओं की बेरोजगारी नित बढ़ती हुई महंगाई अन्नदाता किसानों की फजीहत व्यापारियों की परेशानी और प्रदेश का नाम बलात्कार में नंबर 1 करने के मुद्दों को याद कर विचार अवश्य करें कि क्या यह आपके आशीर्वाद के हकदार हैं आपका,,,
विवेक यादव ^विक्की^
अध्यक्ष शहर कांग्रेस उज्जैन( activ)