मध्यप्रदेश में उपचुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच सत्ता का संग्राम छिड़ गया है।
आज निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इस दौरान चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के 28 सीटों के लिए उपचुनाव के तारीखों का भी ऐलान कर दिया।
इस उपचुनाव के माध्यम से शिवराज और कमलनाथ के किस्मत का फैसला होगा क्योंकि विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का एलान होगा। सभी 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
10 नवंबर को शिवराज सरकार की किस्मत का फैसला होगा क्योंकि उस दिन 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का एलान होगा। सभी 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने एमपी की 28 सीटों समेत देशभर की 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का आज एलान कर दिया है।
आयोग के अनुसार बिहार के 1 संसदीय क्षेत्र और मणिपुर की 2 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव 7 नवंबर को होंगे। जबकि छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, एमपी, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना, यूपी के 54 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव 3 नवंबर को होंगे। इन सभी सीटों पर होने वाले मतदान की मतगणना बिहार चुनाव के साथ 10 नवंबर को हो होगी। चुनाव आयोग ने फिलहाल पश्चिम बंगाल और केरल के सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है।