राजस्थान में कांग्रेस ने किये ऐतिहासिक काम, 100 दिन पूरे

Gehlot, Pilot in Delhi as Rahul to pick new Rajasthan CM

राजस्थान में अभी कांग्रेस सरकार है जिसको 100 दिन पूरे हो चुके हैं, कांग्रेस ने राजस्थान में अपना लगभग 90% चुनाव में किया वादा पूरा कर लिया है आज हर कोई वहा की सरकार की तारीफ़ कर रहा है

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी मिशन 25 पर लगे हुए है जहा भी वो अपने 100 दिनो के किये काम को लेकर जनता तक पहुच रहे है

इन 100 दिनो में कांग्रेस ने निम्न काम किये हैं –

  • किसानों के संपूर्ण अकाली ऋण माफी का किया ऐलान, 30 नवंबर 2018 तक का कर्जा माफ किया
  • पहली बार सहकारी बैंक से जुड़े सभी प्रकार के किसानों का कर्जा माफ
  • ऋण माफी से 24 लाख से अधिक किसानों को लाभ
  • 75 साल से अधिक उम्र वालों को 1000 रुपए पेंशन
  • किसानों को 750रुपए की पेंशन
  • किसानों को वृद्धावस्था पेंशन
  • किसान कर्ज माफी से 400000 से अधिक बीघा भूमि रहन से मुक्त
  • दुग्ध संकलन पर 2रुपए प्रति किलो की दर से सब्सिडी
  • BPLअंत्योदय परिवारों को 1 रुपये किलो गेहूं देने की घोषणा
  • शिक्षित बेरोजगारों को मिला बेरोजगारी भत्ता
  • महिला आशार्थी को 3500, पुरुष आशार्थी को 3000 प्रतिमाह
  • छात्राओं को सरकारी कॉलेज, विवि में अध्ययन निशुल्क
  • हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि, विधि विवि विधेयक किए गए प्रस्तुत
  • सीएम ने वेणेश्वर धाम विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की
  • आपदा राहत का पैसा सीधे बैंकों में आया
  • मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कैंसर ह्रदय अन्य रोगों से संबंधित दवाएं भी उपलब्ध की
  • निशुल्क दवाओं को बढ़ाया दायरा , 600 नए दवा वितरण केंद्र खोले
  • ग्राम पंचायतों में अभी 8000 वाईफाई हॉटस्पॉट, अब इसे 20000 किया
  • इंदिरा गांधी फीडर में मरम्मत के लिए 812 करोड़ के काम प्रस्तावित, बजट अनुमानों की संक्षिप्त सूची की प्रस्तुत

जिस दिशा में कांग्रेस राजस्थान में काम कर रही है उससे आमजन में विश्वास दुगुना बढा हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here