![](http://politicalwire.in/wp-content/uploads/2019/03/IMG_20190330_160952.jpg)
पूरे देश मे माहौल चुनाव का है इससे पहले बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वोट लेना चाह रही थी लेकिन राष्ट्रवाद का मुद्दा उस देश मे कैसे टिक पायेगा जहा रोजगार ना हो? आज पूरे देश मे रोजगार की बात हो रही है लेकिन बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर उलझाना चाह रही थी, सेना द्वारा किये एयरस्ट्राइक का श्रेय लेने पर मोदी की चारो तरफ आलोचना हौ रही है वही अब तेलगांना के मुख्यमंत्री ने भी मोदी को आडे हाथ लिया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए आड़े हाथों लेते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को कहा यूपीए के समय में पांच साल में 11 बार सर्जिकल स्ट्राइक किये गए थे. लेकिन कभी प्रचार नहीं किया गया, ऐसे ‘राणनीतिक हमले’ का खुलासा कभी नहीं किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘…..जब मैं केंद्रीय मंत्री था, लक्षित हमले 11 बार किये गए थे. वे रणनीतिक हमले हैं जिसका खुलासा नहीं होता है. उन्होंने किया, हमने किया.’’ राव 2006 तक यूपीए सरकार का हिस्सा थे. अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर राव ने तब इस्तीफा दे दिया था.
मोदी के बीजेपी के चुनाव प्रचार की शुरूआत करने के कुछ ही घंटे बाद नलगोंडा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए के चंद्रशेखर राव ने आरोप लगाया कि मोदी प्रदेश की टीआरएस सरकार के खिलाफ वोट लेने और राजनीतिक फायदे के लिए ‘झूठ’ फैला रहे हैं. मोदी के ‘चौकीदार’ वाले नारे के लिए उनकी खिल्ली उड़ाते हुए राव ने कहा कि चायवाला चला गया और चौकीदार आ गया.
जिस प्रकार से तमाम विपक्षी दल प्रखरता से मुद्दो पर अडिग है उससे कही न कही मोदी बैकफुट पर है ये सच्चाई जनता तक पहुचनी जरुरी है कि इससे पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक की जा चुकी हैं