अमेठी से राहुल और रायबरेली से सोनिया गांधी मैदान में

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें उत्तर प्रदेश की 11 और गुजरात की 4 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीतिक तैयारी कर रही है. वह चुनाव जीतने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए उसने सभी दलों को पीछे छोड़ते हुए सबसे पहले राहुल गांधी और सोनिया गांधी की लोकसभा सीटों का ऐलान कर चुनावी बिगुल बजा दिया है.

सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करके कांग्रेस ने सपा और बसपा पर गठबंधन के लिए दबाव बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि कांग्रेस भी गठबंधन में शामिल है और उसे गठबंधन ने दो सीटें दी हैं.

अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव लड़ेंगी. सहारनपुर से इमरान मसूद, बदायूं से सलीम इक़बाल शेरवानी और धौरहरा से जितिन प्रसाद, उन्नाव से अनु टंडन, फर्रूखाबाद से सलमान खुर्शीद, अकबरपुर से राजाराम पाल, जालौन से ब्रिज लाल खबरी, फैज़ाबाद से निर्मल खत्री और कुशीनगर से आरपीएन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.​

कांग्रेस ने 2019 के आम चुनाव के लिए कुछ लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें उत्तर प्रदेश की 11 और गुजरात की 4 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here