
खबर के मुताबिक काशी मे ब्राह्मण समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी निराश है वो अपना सांसद बदलना चाहता है काशी के एक स्थानीय युवक के अनुसार नरेंद्र मोदी ने काशी की तरफ पिछले पॉच साल मुंह नहीं देखा अब चुनाव के समय बाहर से लोग आकर वोट मांग रहे है इस बार हम स्थानीय नेता को अपना प्रतिनिधि बनाना चाहते हैं
आपको बता दे कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय स्थानीय नेता है जो लंबे समय से जनता की आवाज बने हुए है आज प्रियंका गांधी के रोड शो मे उन्हौने जबरदस्त मेहनत की है जिसका परिणाम ये रहा कि वाराणसी अभी पूरी तरह से जाम हो चुका है
प्रियंका गांधी के रोड शो के शुरु होते ही अलग अलग राजनैतिक पंडित अपने अपने गुणा गणित करने लग गये है माना जा रहा है कि इस रोड से मोदी की हवा वाराणसी मे खराब हो रही हैं
शुरुआती रोड शो मे जो सैलाब नजर आ रहा है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बराबर नजर आ रहा है मतलब मोदी का रोड शो भी प्रियंका के रोड शो के आगे फीका पडता नजर आ रहा है अब देखने वाली बात है यै भीड वोट में परिवर्तित होती है या ना.