अरूणाचल प्रदेश में मिला लापता AN32 विमान का मलबा , 13 लोग थे सवार

9 दिनों से लापता एएन-32 विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिला है। हादसे के वक्त विमान में 13 लोग सवार थे।

इंडियन एयरफोर्स ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 3 जून को 13 लोगों के साथ लापता हुए AN32 एयरक्राफ्ट के मलबे को उसने पता लगा लिया है।

एयरफोर्स ने ट्वीट कर कहा, “लापता एएन-32 के मलबे को आज देखा गया है. खोजे गए विस्तृत क्षेत्र में एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने 12,000 फुट की अनुमानित ऊंचाई पर टेटो के उत्तर-पूर्व में लिपो से 16 किलोमीटर उत्तर में मलबे को देखा.”

AN-32 ने अरुणाचल प्रदेश के शि-योमि जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए 3 जून को दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी. जमीनी नियंत्रण कक्ष के साथ विमान का संपर्क दोपहर एक बजे टूट गया था। इस विमान में कुल 13 लोग सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here