बंगाल में ममता बनर्जी ने EVM हटाओ, बैलेट लाओ की आवाज़ बुलंद किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी EVM को लेकर देश भर में आंदोलन छेड़ेंगी। ममता ने सभी विपक्षी दलों से इस लड़ाई में साथ आने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान EVM में हुई छेड़छाड़ की आशंका को लेकर एक कमेटी बनाई जानी चाहिए और इस मामले की जाँच की जानी चाहिए। बंगाल में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी सतर्क हो गई हैं। ममता क़तई नहीं चाहती हैं कि बंगाल में अगला विधानसभा चुनाव EVM से हो और इसीलिए उन्होंने EVM हटाओ, बैलेट लाओ की आवाज़ बुलंद की है।

ममता ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस EVM को हटाने और बैलेट से चुनाव कराने के लिए पूरे राज्य में पदयात्रा करेगी। ममता ने कहा, ‘हम मशीन नहीं चाहते। हम बैलेट चाहते हैं। हमें हमारा बैलेट सिस्टम दो और लोकतंत्र को बचाओ।’ ममता ने यह बात पार्टी के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों की बैठक लेने के बाद कही।

उन्होंने कहा कि “मैं सभी 23 विपक्षी राजनीतिक दलों से कहूंगी कि वे साथ आएं और बैलैट पेपर की वापसी की मांग करें। अमेरिका जैसे देश में भी EVM पर प्रतिबंध लगा हुआ है।” तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए धन, बाहुबल, संस्थाओं, मीडिया और सरकार का इस्तेमाल किया है।

ममता ने कहा कि 1984 में कांग्रेस ने बंगाल में 16 लोकसभा सीटें जीती थीं। 2009 में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था और 25 सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन तब किसी ने भी नतीजों को लेकर सवाल नहीं उठाया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here