
यूपी के अलीगढ़ जिले में ढाई साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के बाद गम और गुस्से का माहौल शांत हुआ ही नहीं है। इसी बीच यूपी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी का विवादिन बयान भी आ गया है. बलात्कार के बढ़ते मामलों पर बीजेपी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि, देखिए रेप का अपना अलग-अलग नेचर होता है. जैसे किसी नाबालिग लड़की के साथ रेप हुआ तो उसे हम रेप मानेंगे लेकिन कभी-कभी 30-34 साल की विवाहित महिला के साथ रेप की घटना सुनाई देती है. यह अलग तरह का मामला होता है. इस मामले में प्रेम प्रसंग की घटनाएं भी शामिल होती है।
इस तरह के रेप को हम अलग तरह का मामला मानते हैं. इससे पहले उपेंद्र तिवारी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं.
आपको बता दे कि इस पूरे प्रकरण मे अभी तक नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नही बोला है