
राजस्थान में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी बात कही
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व पर लगातार सवाल उठ रहे है उनकी अगुवाई वाली प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव पूरी तरफ फेल साबित हुई कल एबीपी न्यूज के इंटरव्यू मे निम्न सवालो का गहलोत ने जवाब दिया
सवाल – इतनी बडी हार की जिम्मेवारी कौन लेगा?
जवाब – जनता ने राष्ट्रवाद के नाम पर वोट दिये है जनता अगर मुद्दो पर मतदान करती तो निश्चित तौर पर हमारी जीत होती ये हार संगठन व सत्ता दोनो की है

सवाल – क्या वैभव का चुनाव हारने से आपकी मुसीबत बढी है?
जवाब – मेरे लिये मेरा बेटा या बाकी 24 उम्मीदवार एकसमान है वैभव को टिकट 2009 मे ही मिलने वाला था मैने रोका, वैभव यूथ कांग्रेस के लिये चुनाव लडना चाहते थे मैने रोका, उन्हे जब राहुल गांधी ने प्रदेश महासचिव बनाया था तब भी मैने रोका था इस बार टिकट सबकी सहमति से मिला इतनी बडी हार समझ से परे हैं

सवाल – क्या राहुल गांधी वैभव को चुनाव लडवाना नही चाहते थे?
जवाब – जोधपुर लोकसभा के पैनल से जब नाम गये थे तब प्रभारी पांडै साहब, अध्यक्ष पायलट साहब ने वैभव का नाम ही आगे किया था इसके नाम पर राहुल गांधी जी ने भी स्वीकृति दी थी मेरे लिये संगठन सर्वोपरि है