
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली ने चौकाने वाला बयान दिया है जिससे कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और जेडीएस के बीच चल रही टिका टिप्पणी बढ़ सकती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली ने कहा “अगर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने JDS के साथ गठबंधन नहीं किया होता तो वह 15 से 16 सीटों पर चुनाव जीतती। उन्होंने कहा कि गठबंधन पर विश्वास करना पार्टी की सबसे बड़ी ‘गलती’ थी”
मोइली ने कहा कि सौ फीसदी सच बात है कि अगर चिकाबल्लापुर समेत राज्य की कई सीटों पर अगर गठबंधन नहीं होता तो कांग्रेस को निश्चित तौर पर 15- 16 सीटें हासिल होतीं।
इस बयान के बाद स्पष्ट है कि कांग्रेस और JDS में सबकुछ ठीक नही चल रहा और अब दोनो पार्टी में वाकयुद्ध और बढ़ेगी। इससे पहले भी कई नेता कई तरह की बयानबाजी कर चुके हैं। पूर्व PM HD देवगौड़ा और मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने तो अपने पार्टी JDS के कार्यकर्ताओं को मध्यावधि चुनाव तक के लिए कह दिया था पर बात में बात से पलट गए।
इससे पहले विधानसभा में अकेले अकेले लड़ने पर बीजेपी भले सबसे बड़ी पार्टी बनी थी पर कांग्रेस ने JDS के साथ गठबंधन कर बीजेपी को सत्ता से दूर रखा था पर लोकसभा में बीजेपी ने 28 में से 25 सीट जीतकर कांग्रेस और JDS को बड़ा झटका दिया।