राहुल गांधी के जन्मदिन पर दिल्ली मे पेड लगायेगी कांग्रेस

बढती गर्मी व बढते प्रदूषण से हर कोई त्रस्त है इसे देखते हुए दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के जन्मदिवस से पेड लगाने का मुहिम की शुरुआत करने जा रही हैं
दिल्ली का पर्यावरण पूरी तरह से दूषित हो गया है.’ साथ ही पर्यावरण को लेकर शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साथा. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को लेकर शीला ने कहा कि दिल्ली सरकार पर्यावरण के सुधार और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कुछ नहीं कर रही. दिल्ली के लोग दमघोटू जिदंगी जीने को मजबूर हैं. शीला दीक्षित ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वह दिल्ली के पर्यावरण को सुधारने के लिए पेड़ लगाएं क्योंकि दिल्ली में पिछले पांच सालों से पेड़ों को अंधाधुंध काटा जा रहा है और नए पेड़ लगाने में केन्द्र की बीजेपी और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकारें पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं.

शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन 19 जून से दिल्ली कांग्रेस दिल्ली में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करेगी. जिसको पूरे बरसात के सीजन में 30 अगस्त 2019 तक चलाया जाएगा. दिल्ली के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा. शीला ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शुरुआत वाले दिन 19 जून को अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम 50-50 पेड़ लगाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here