राहुल ने वायनाड में कहा मोदी झूठ और नफरत की राजनीति करते हैं , लोगो को बांटकर चुनाव जीता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलते हैं।

अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के कालपेट्टा में रोड शो के दौरान कहा कि मोदी देश को बांटने के लिए नफरत के जहर का इस्तेमाल करते हैं। वे गुस्से का प्रयोग करते हैं। मोदी झूठ का प्रतिनिधित्व करते हैं।

वायनाड से चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे राहुल ने कहा कि मेरे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। किसी भी क्षेत्र और किसी भी विचारधारा के लोग मुझसे मिल सकते हैं। सभी लोगों के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने साथ ही पीएम को झूठ का प्रतिनिधित्व करने वाला बताया।

राहुल गांधी ने वायनाड में रोड शो के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान झूठ, जहर, नफरत से भरा था और इसने लोगों को बांटने का काम किया।

राहुल ने कहा ‘राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहर का इस्तेमाल करते हैं। मैं कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहा हूं लेकिन मिस्टर नरेंद्र मोदी नफरत का जहर इस्तेमाल कर देश को बांटने का काम कर रहे हैं। वह गुस्से का इस्तेमाल करते हैं, नफरत का इस्तेमाल इस देश को बांटने के लिए करते हैं। वह चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं।’
राहुल यही नहीं रूके और कहा, ‘वह इस देश के खराब सोच का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह नफरत का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह असुरक्षा और झूठ का प्रतिनिधित्व करते हैं।

केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी ने 4 लाख 31 हजार के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here