राजस्थान की कांग्रेस सरकार जनता को देगी बड़ी सौगात , जल्द जारी होगा राइट टू हेल्थ बिल

CM अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को चिकित्सा की उत्तम सुविधा मिले, इसके लिए सरकार राइट टू हेल्थ बिल पर काम कर रही है। जल्द ही इस बिल को राज्य में लागू कर दिया जाएगा। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की दुनियाभर में सराहना की गई है। वर्तमान में लगभग 17 राज्यों ने इस योजना से प्रेरित होकर अपने यहां योजनाएं लागू कर रखी हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शुद्ध पेयजल व स्वास्थ्य सरकार की जिम्मेदारी है। राज्य सरकार मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें हृदय रोग, कैंसर व किडनी जैसे रोगों के इलाज के लिए भी दवाइयां उपलब्ध करा रही है।

अशोक गहलोत ने कहा कि आम आदमी के लिए हृदय रोगों का उपचार कराना मुश्किल कार्य होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल राजकोट व अहमदाबाद के साथ एमओयू किया है। इसके अन्तर्गत राज्य के हृदय रोगियों का निःशुल्क इलाज अहमदाबाद व राजकोट में स्थित सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल में हो सकेगा। मरीजों व उनके परिजनों को आवागमन के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 हजार रुपए की सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा क्षेत्र में काम कर रहे निजी संस्थानों से अपील की कि वे चिकित्सा सेवा को व्यापार नहीं बनाकर इसे मानव सेवा का साधन बनाएं। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष जैसी पूर्व में लागू की गई योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिविर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां भर्ती हुए मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी।

कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किए हैं। उनके द्वारा लागू की गई निःशुल्क दवा योजना तो देश-दुनिया में एक नजीर है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्याें के लिए राज्य सरकार को सम्मानित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here