उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहा मासूमो के साथ दुष्कर्म और हत्या , हालात पर काबू पाने में सरकार नाकामयाब

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के टम्पल में 3 साल की मासूम ट्विंकल के निर्मम हत्या को देश अभी भुला भी नही था कि अलीगढ़ में फिर एक 4 साल की मासूम दरिंदो के हैवानियत की शिकार बन गई।

अलीगढ़ के जाकिरनगर में 4 साल के बच्ची के दुष्कर्म की खबर सुनकर फिर एक बार यूपी पुलिस के खिलाफ लोगो का गुस्सा है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने 10 रुपये का लालच देकर मासूम को अपने साथ ले गया और वहां उसके साथ हैवानियत की। जब बच्ची लहूलुहान स्थिति में घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए। वे पुलिस के पास गए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जब पीड़िता बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है।

दूसरी तरफ मुज्जफरनगर में 16 वर्षीय किशोरी को 4 लोगो ने घर से अगवा कर गैंगरेप किया।

वहीं उन्नाव में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे कुचल कर मार दिया गया। बच्ची के साथ हैवानियत करने वाला उसका रिश्ते में चाचा बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में लगातार लड़कियों के खिलाफ हो रही हिंसा कही न कही सरकार पर सवाल खड़ी कर रही है इसके बाद भी सरकार इस पर काबू करने के जगह लोकसभा नतीजे के बाद भी अभी जश्न में ही डूबी हुई नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here