गहलोत के बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग

राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग उठने लगी है. पार्टी के कई नेता दोबारा राहुल गांधी के हाथों में कांग्रेस की बागडोर देने की आवाज उठाने लगे हैं. उनका कहना है कि सिर्फ राहुल गांधी ही कांग्रेस का नेतृत्व कर सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार मंगलवार को आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग की. सबसे जोरदार मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांग की. जिन्होंने कहा कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालना चाहिए.

सूत्रों के मुताबिक युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी अशोक गहलोत की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) को एक वर्चुअल सेशन बुला कर राहुल गांधी को पार्टी प्रमुख बनाना चाहिए.

बता दें कि 2017 में कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने वाले राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में शर्मनाक हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के रूप में चुना गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here