पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार इजाफा के कारण जहां आम जनता में गुस्सा है तो वहीं अगर सेलिब्रिटी ओं ने भी बढ़ती कीमत को लेकर नाराजगी दिखाना शुरू कर दिया है.
दरअसल देश में इन दिनों लगभग हर रोज पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। बढ़ती मिंट को लेकर क्रिकेटर हरभजन सिंह निराशा जताई है।
बता दें कि देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 8वें दिन पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए निराशा व्यक्त की है. उन्होंने अपने फैंस के साथ एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है, जिसमें पिछले 7 दिनों के दौरान पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में हुए इजाफे को दिखाया गया है. भज्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल, डीज़ल और कोरना के केस लगातर बढ़ रहे हैं।
हरभजन के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। सरकार के समर्थक जहां उनकी आलोचना कर रहे हैं। तो वही आम जनता और सरकार के विरोधी दल के कार्यकर्ता हरभजन सिंह के इस ट्वीट की जमकर सराहना कर रहे हैं।