कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर फिर से वार किया है. उन्होंने एक बार फिर कहा है कि विपक्ष के कुछ नेता बीजेपी के अघोषित प्रवक्ता बन चुके हैं. जो उनकी समझ से परे है.
प्रियंका गांधी ने मायावती का नाम लिए बगैर ट्वीट कर कहा, “जैसे कि मैंने कहा था कि कुछ विपक्ष के नेता भाजपा के अघोषित प्रवक्ता बन गए हैं, जो मेरी समझ से परे है.”
देश की वर्तमान स्थिति में बीजेपी का साथ देने के लिए मायावती को लताड़ लगाते हुए प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “इस समय किसी राजनीतिक दल के साथ खड़े होने का कोई मतलब नहीं है. हर हिंदुस्तानी को हिंदुस्तान के साथ खड़ा होना होगा, हमारी सरजमीं की अखंडता के साथ खड़ा होना होगा.”
बता दें कि आज मायावती ने बीजेपी का खुलेआम समर्थन करते हुए कहा कि चीन के मुद्दे पर इस समय देश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जो आरोप-प्रत्यारोप की घिनौनी राजनीति की जा रही है वो वर्तमान में कतई उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि इनकी आपसी लड़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान देश की जनता को हो रहा है. इस लड़ाई में देशहित के मुद्दे दब रहे हैं. यह एक गंभीर विषय है. इस पर बसपा, केंद्र की बीजेपी सरकार के साथ है.
बता दें कि मायावती पिछले कुछ दिनों से लगातार बीजेपी और मोदी सरकार के समर्थन में बयान दे रही हैं. लॉकडाउन में लोगों को हुई परेशानी, बढ़ती बेरोजगारी, कोरोना संकट से बगैर किसी योजना के निपटने जैसे मुद्दे पर मोदी सरकार का विरोध करने के बजाय वो कांग्रेस का विरोध कर रही है. उनके हालिया ज्यादातर बयान बीजेपी के बजाय कांग्रेस के खिलाफ हैं. इसलिए कुछ दिन पहले भी प्रियंका गांधी ने उनका नाम लिए बगैर उन्हें बीजेपी की अघोषित प्रवक्ता कहा था.