कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिन्हे लगातार दूसरी बार 2019 मे पराजय मिली लेकिन उन्होने अपने विचार आदर्श सिद्धांतो को लिये संघर्ष जारी रखा तथा अपने पूर्वजो की मूल विचारधारा जनसेवा को कायम रखा, राहुल गांधी ने सबसे पहले निर्भया के भाई की मदद की उसके बाद पूरे देश मे राहुल गांधी की इमेज जननायक के रुप मे बनने लगी राहुल गांधी ने हर मोर्चे पर उस जरुरतमंद का साथ दिया हैं जिनको हकीकत मे एक साथ की जरुरत थी राहुल गांधी ने किसान मजदूर शोषित तथा पीडित वर्ग की अावाज बनने का काम किया है उनके हक की बात राहुल गांधी ने की।
राहुल गांधी ने सबसे अधिक प्रभावित इस कोरोना महामारी के दौरान देश की जनता को किया जब उनकी रिलिफ टीम ने लाखो लोगो की मदद की तथा लाखो जरुरतमंदो को उनके गंतव्य स्थान तक पहुचाया राहुल गांधी ने इस महामारी के बीच एक जिम्मेदार विपक्ष की भी भूमिका निभायी उन्होने अर्थव्यवस्था रोजगार तथा प्रवासी मजदूरो की समस्या को लेकर बुद्धिजीवियों से चर्चा कर सरकार को आईना दिखाने का काम किया है।
राहुल गांधी की ड्रीम टीम युवा कांग्रेस लॉकडाउन के आज 86 दिन बाद भी जरुरतमंदो की सहायता कर रही है जिनको खाने को नही मिल रहा उन तक भोजना इत्यादि की व्यवस्था राहुल के सिपाही कर रहे है सूखा राशन चाहे वो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जहा भी जरुरतमंद को जरुरत हो उन तक राहुल गांधी की टीम मदद को पहुच जाती हैं।
राहुल ने दिखाया है कि विपक्ष मे रहकर भी जनसेवा की जा सकती है ऐसे नेता विरले ही होते है POLITICAL WIRE परिवार की तरफ से राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई ।