राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें दोनों ‘अनलॉक’ की

पेट्रोल-डीजल के दामो में लगातार 18वें दिन हुए वृद्धि के बाद जहां सरकार आमजनों के निशाने पर है तो वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने कोरोना महामारी एवं पेट्रोलियम उत्पादों के दाम को ‘अनलॉक’ कर दिया है।

राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जुड़ा एक ग्राफ शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि ‘‘मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें “अनलॉक” कर दी हैं।”

तेल विपणन कंपनियों ने डीजल की कीमत में बुधवार को लगातार 18वें दिन बढ़तरी की जबकि 17 दिन बाद पेट्रोल के दाम स्थिर रहे जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल, पेट्रोल से महँगा हो गया है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही जो 28 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, डीजल का मूल्य 48 पैसे बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here