राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिये अच्छी खबर, नाराज मंत्री लौटे वापस कांग्रेस कैंप मे

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक जारी हैं. मंत्री रमेश मीणा ने कांग्रेस कैंप ज्वॉइन कर लिया है. रमेश मीणा प्रशिक्षण शिविर में पहुंच गए हैं. इससे पहले अभी तक रमेश मीणा कांग्रेस कैम्प में नहीं पहुंचे थे जबकि शेष विधायकों ने अपनी एंट्री करवा दी थी. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के लिए यह अच्छी खबर है.

कांग्रेस कैंप में पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री मीणा ने कहा कि मेरी जो मांगे थी वो मैंने इनके सामने रख दी है. दिल्ली तक मेरी बात पहुंचा दी गई है. इस बारे में दिल्ली से कोई रिजल्ट आएगा वो आपके सामने होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी मांगों को लेकर दोनों जगह से मुझे आश्वासन मिला है. इस दौरान हार्स ट्रेडिंग के सवाल पर मंत्री ने ऐसी जानकारी सामने आने से इनकार किया है.

कांग्रेस कैंप मे रमेश मीणा के वापस लौट जाने पर क्रास वोटिंग के जो कयास लगाये जा रहे थे वो अब खत्म हो गये है कांग्रेस को अब 125 विधायको का समर्थन मिल चुका है तथा कांग्रेस के दोनो उम्मीदवार अब बेहद आसानी से बाजी मार सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here