केंद्रीय मंत्री तोमर ने उडाई सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां

एक तरफ देश मे कोरोना कहर बरपा वही दूसरी तरफ बीजेपी नेता व जिम्मेदार पद संभाल रहे नेता अपने जन्मदिन की खुशियां मनाते हुए कब सोशल डिस्टेंसिग तोड रहे है पता ही नही चल पा रहा है ऐसा ही नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर हुआ उसके बाद काफी बवाल मचा हुआ है सवाल ये है कि जब कोई आम नागरिक कानून की धज्जियां उडाता है तो उसे सीधा गिरफ्तार किया जाता है लेकिन कोई नामचीन हस्ती कानून का उल्लँघन करे तो उसे दंड क्यो नही मिलता?

आपको बताये कि मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर इंदौर में शुक्रवार को भाजपा नेताओं के आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में जमकर सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ी। इस दौरान भोजन सामग्री के लिए अचानक लूट मच गई।

दरअसल, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से विधायक रह चुके सुदर्शन गुप्ता ने तोमर के जन्मदिन पर 2000 से ज़्यादा परिवारों को राशन के पैकेट देने के लिए बुलाया,जबकि कोरोना के संकट काल में लोगों की भीड़ एकत्रित करने पर प्रतिबंध है।

बावजूद पार्टी नेताओं ने बाणगंगा क्षेत्र के एक खुले मैदान में 2,000 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। खास बात यह है कि जिस कॉलोनी में लोगों की भीड़ एकत्रित की गई। वहाँ तीन कोरोन हॉट स्पॉट ज़ोन है।

इसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है कांग्रेस समेत कई अन्यों विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार मे मंत्री पद संभाल रहे तोमर की आलोचना की है इससे पहले मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी इसी तरह कानून की धज्जियां उडा चुके है इसलिये बीजेपी के लिये कानून के नियमों का उल्लघंन करना कोई नई बात नही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here