ओडियो टेप लीक होने के बाद वैधानिक कार्यवाही के लिये तैयार कांग्रेस, खाचरियावास ने कहा ये देशद्रोह के दायरे में

राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त का ऑडियो सामने आने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी के चलते एसओजी ने दो टीमें गुड़गांव और मानेसर भेजी जा रही है।

कुछ देर में टीमें यहां पहुंच जाएगी जहां पायलट समर्थक विधायक ठहरे हैं। टीम इनसे पूछताछ कर सकती है। टीम कोर्ट में विधायकों के वॉइस सैंपल के लिए भी अपील कर सकती है, ताकि ऑडियो की सच्चाई का पता चल सके। वहीं इसी के चलते मानेसर होटल में भारी पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी गई है।

शेखावत ने सफाई में कहा कि ऑडियो टेप में मेरी आवाज नहीं है।

मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।वहीं, राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में जो हो रहा है, उसे शर्मनाक ही कहा जाएगा। मुख्यमंत्री का ऑफिस फेक ऑडियो के जरिए नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। केंद्रीय मंत्री को भी इस मामले में घसीटा जा रहा है।

इस ओडियो लीक राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्वीट कर कहा कि ” जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार गिराना या ऐसी कोई साज़िश करना जनता के साथ धोखा है व देशद्रोह है धारा 124 A के तहत यह देशद्रोह है जनता की अदालत के साथ-साथ क़ानून के सामने भी भाजपा को जवाब देना पड़ेगा”

इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने ट्वीट कर कहा कि ” जिन्हें “पानी” की गंगा बहाने के लिए राजस्थान की जनता ने चुना था, वो #भ्रष्टाचार की गंगा बहा रहे हैं , @gssjodhpur जी इस्तीफा दे”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here