लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को हुई झड़प के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लद्दाख के लेह पहुंच गये. जहां उन्होंने सेना का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया. प्रधानमंत्री के लद्दाख दौरे के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया. उन्होंने फिर से चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, लद्दाख के लोग कहते हैं: चीन ने हमारी जमीन ली. प्रधानमंत्री कहते हैं- किसी ने हमारी जमीन नहीं ली….कोई तो झूठ बोल रहा है.’ कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ लद्दाख के निवासियों का एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
इस वीडियो में लद्दाख के लोग वहां की सच्चाई दुनिया को बता रहे हैं. वो बता रहे हैं कि चीन भारत की जमीन पर घुस आया है. सरकार सब कुछ जानते हुए इसे छिपा रही है. लद्दाख के लोग मीडिया से भी नाराज नजर आ रहे हैं. जो सरकार की बोली बोल रहे हैं और हकीकत पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि गलवान घाटी में झड़प के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलायी थी. जहां उन्होंने कहा था कि कोई भी हमारे यहां नहीं घुसा है. न ही घुसा हुआ है. किसी ने हमारी किसी पोस्ट पर कब्जा नहीं किया है. जबकि लद्दाख के लोग बता रहे हैं कि चीन ने भारत के एक बड़े भूभाग पर कब्जा जमा लिया है.