पिछले कुछ दिनो से लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर हमलावर उन्होने एक बार फिर से जोरदार तरीके से मोदी सरकार पर तंज कसा है जिससे बीजेपी बैकफुट पर हैं,राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सोमवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोविड-19, नोटबंदी और माल एवं सेवा कर से जुड़ी ‘विफलताएं’ भविष्य में हॉर्वर्ड बिजनसे स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना को 21 दिनों में पराजित करने से जुड़े एक बयान का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘भविष्य में’ कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी से जुड़ी विफलताएं हॉर्वर्ड बिजनसे स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी।’
बता दें कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार पर हमलावर रही है। कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती संख्या के बाद राहुल सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते रहे हैं। हाल में उन्होंने कई बिजनेस मैन और अन्य विशेषज्ञों से भी बात करते हुए सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने साथ ही प्रवासी श्रमिकों और कोविड-19 लॉकडाउन में गरीबों की हालत पर भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की थी।
राहुल गांधी ने हाल में देश में कोरोना संक्रमण के मामले 5 लाख पार हो जाने पर कहा था कि मोदी सरकार महामारी से लड़ाई में पीछे हट रही है। साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि पीएम आज के हालात पर चुप हैं। इसके अलावा पूर्वी अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स के साथ जून में बातचीत के दौरान राहुल ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार बिना किसी से बात किए और उसे भरोस में लिए फैसले ले रही है।