पायलट को कांग्रेस का संदेश अगर माफी मांगेंगे तो हो जाएगी घरवापसी

राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है पहले राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवर और फिर कांग्रेस द्वारा उनको और उनके सहयोगियों को बर्खास्त किए जाने के बाद पायलट द्वारा ये मीडिया में इंटरव्यू में ये कहे जाने के बाद कि “मैं बीजेपी में नही जाने वाला, मैं कांग्रेस का सिपाही हूँ” कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने बुधवार को कहा कि अगर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी ‘गलतियों’ के लिए माफी मांग लें तो बात बन सकती है, लेकिन हर चीज की समयसीमा होती है।

पायलट के बयान के बारे में पूछे जाने पर पांडे ने कहा, ”भगवान उनको सद्बुद्धि दे। जिस पार्टी ने उनको पाला-पोसा और बड़ा किया वह उनसे एक जिम्मेदार नेता होने की अपेक्षा करती है। उनको मेरा यही संदेश है।” उन्होंने यह आरोप फिर दोहराया कि अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में पायलट शामिल थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या अब भी पायलट के लिए कांग्रेस में कोई गुंजाइश है तो उन्होंने कहा, ”गुंजाइश क्यों नहीं होती? पांच दिनों से गुंजाइश ही गुंजाइश थी।”

मीडिया द्वारा पूछे जाने पर क्या अब भी पायलट के लिए दरवाजे खुले हुए हैं तो कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं, खुले हैं।”

अगर पायलट ‘सरकार गिराने की साजिश’ के लिए अपनी गलती स्वीकार कर लें और माफी मांग लें तो बात बन सकती है के सवाल पर उन्होंने कहा, ” निश्चित रूप से बन सकती है। लेकिन हर चीज की समयीमा होती है। जो उन्होंने गलतियां की हैं अगर उनके लिए माफी मांग लेते हैं तो सब हो सकता है।”

दूसरी तरफ सचिन पायलट ने कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं। पायलट ने यह भी कहा कि उन्होंने कांग्रेस को राजस्थान की सत्ता में वापस लाने के लिए बहुत मेहनत की थी। पायलट ने कहा कि राजस्थान के कुछ नेता इन अफवाहों को हवा दे रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं, जबकि यह सच नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here