प्रियंका ने कहा यूपी में बढता जा रहा हैं जंगलराज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति को देखते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में ‘जंगलराज’ बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार दिखावे के लिए सिर्फ कुछ अधिकारियों का तबादला कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ले रही है.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर और राज्य के कुछ अन्य जिलों में हत्या, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों की हालिया घटनाओं से जुड़ी खबरें शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘क्या उत्तर प्रदेश के मुखिया ने खबरें देखना छोड़ दिया है? क्या गृह विभाग में बैठे लोगों के सामने ये खबरें नहीं जाती? उप्र में हर दिन गुंडाराज के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.” प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र (गोरखपुर) में अपहरण की घटना घटी है. कासगंज में हत्याकांड. लेकिन दिखावे के लिए कुछ तबादलों के अलावा और कुछ होता ही नहीं है. जंगलराज बढ़ता जा रहा है.”

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. हत्या और अपहरण की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. हाल के दिनों में हत्या और अपहरण की कई घटनाओं ने राज्य में दहशत का माहौल बना दिया है. अपराधियों के बढ़ते दबदबे से लोग हदशहत में हैं. कोरोना संकट के बीच अपराध की बढ़ती घटनाओं ने यूपी के लोगों की जान सांसत में डाल दी है.

राज्य में कोरोना से निपटने की तैयारी भी बेहद लचर है. इसे लेकर भी प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि योगी सरकार कोरोना महामारी से निपटने के बजाय सिर्फ प्रचार में लगी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here