आज एक और नोबेल पुरस्कार विजेता के संग राहुल गांधी करेंगे चर्चा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी कोरोना वायरस महामारी के शुरुआती दिनों से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विश्व के विभिन्न हिस्सों के विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने भारत सहित अन्य देशों के कई विशेषज्ञों के संग चर्चा किया है और इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया साइट्स पर पब्लिश किया है

इसी कड़ी में राहुल गांधी आज फिर एक और नोबेल पुरस्कार विजेता से बातचीत करेंगे। इस बार राहुल गांधी ग्रामीण बैंक के संस्थापक प्रोफेसर मोहम्मद युनूस के साथ बातचीत करेंगे।

राहुल गांधी आज प्रसिद्ध बांग्लादेशी अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस से चर्चा करेंगे जो उनके यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, जिसमें वे उन विचारों पर चर्चा करते नजर आएंगे जो कोरोना महामारी के बाद की दुनिया को फिर से नए आकार देने पर आधारित होगा।

राहुल गांधी और युनूस शहरी क्षेत्रों में प्रवास करने वाले लाखों लोगों को वापस लौटने और ग्रामीण क्षेत्रों में एक आर्थिक क्रांति को बढ़ावा देने में प्रौद्योगिकी की भूमिका को लेकर चर्चा करेंगे.

राहुल ने इससे पहले नोबेल पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और भारत के पूर्व गवर्नर एवं प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रघुराम राजन से भी आर्थिक नीतियों पर चर्चा किया है। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करें सरकार के नीतियों पर जहां हमला बोला है तो दूसरे तरफ सरकार को सलाह देने की भी कोशिश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here