21वें करगिल विजय दिवस के मौके पर करगिल के शहीदों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने करगिल के शहीदों को याद किया उन्होंने ट्वीट कर कहा, “करगिल विजय दिवस पर मैं उन वीरों को नमन करता हूं जो सब कुछ समर्पित करके भी भारत की रक्षा करते हैं। जय हिंद।”
राहुल के अलावा देश भर मे करगिल विजय दिवस मे शहीद हुए जवानो को याद किया जा रहा है उन्है प्रधानमंत्री रक्षामंत्री समेत देश के कई गणमान्य नेता याद कर रहे हैं।
इसके अलावा युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा कि ” कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को शत-शत नमन, जब तक सूरज चांद रहेगा ये हिंदुस्तान आपकी शहादत को याद रखेगा ।
A Salute to our brave heroes of kargil for their valour and sacrifice.