कोरोना संकट और चीन के साथ तनाव के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी से लगातार सवाल पूछ रहे हैं. इन्हीं मुद्दों पर राहुल गांधी ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस हो या फिर जीडीपी या फिर चीनी घुसपैठ का मामला हो, बीजेपी सिर्फ झूठ फैला रही है.
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है.
- Covid19 टेस्ट पर बाधाएँ लगायीं और मृतकों की संख्या ग़लत बतायी.
- GDP के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की.
- चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया.
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की तरफ से फैलाया जा रहा भ्रम जल्द टूट जायेगा और देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.”
बता दें कि राहुल गांधी ने ये बयान अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की उस रिपोर्ट पर की है, जिसमें अखबार ने भारत में कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों पर सवाल उठाये हैं.
वाशिंगटन पोस्ट ने भारत में मौत के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि जब अमेरिका और ब्राज़ील में मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंची थी, तो काफी बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई, लेकिन भारत में तो 10 लाख के पड़ाव पर अमेरिका और ब्राजील के मुकाबले आधे से कम लोगों की जान गई है. अखबार ने लिखा है कि अमेरिका और ब्राजील से तुलना करें तो भारत में मृत्यु दर काफी कम है. इसके अलावा हर 10 लाख की आबादी पर कोरोन के केस भी काफी कम हैं. ये आंकड़े किसी रहस्य की तरह हैं.