कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल एक वीडियो सन्देश जारी किया राहुल गांधी चीन के भारत की जमीन पर अपना हक़ ज़माने के बाद से ही सरकार पर हमलावर रहे है | कल अपने बयान में एक बार फिर से राहुल जी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है | राहुल हर मुद्दों पर केंद्र सरकार से खुलकर सवाल पूछते आये हैं | कल अपने एक वीडियो सन्देश में राहुल गांधीजी ने कहा की मुझे इस बात की की मेरा राजनितिक भविष्य बर्बाद हो जायेगा लेकिन मै भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ को लेकर झूठ नहीं बोलूंगा |
राहुल गांधी ने कल किये अपने ट्वीट में ये भी लिखा की चीन की सेना ने भारतीय सरजमीं पर कब्ज़ा कर लिया है | सच्चाई छिपाना और उन्हें ऐसा करने देना राष्ट्रविरोधी है | लोगो को इस ओर ध्यान आकर्षित करना देशभक्ति है |
आपको बता दे की पिछले कुछ दिनों में भारत और चीन के बीच विवाद बढ़ जाने के बाद भारत के 20 वीर जवानो ने अपने प्राणो की आहुति दे दी थी | और उन्ही वीर जवानो ने चीन के भी कई सैनिको को मौत के मुँह में सुला दिया था |
राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट के साथ शेयर किये वीडियो में यह भी कहा की एक भारतीय होने के नाते मेरी पहली प्राथमिकता देश और इसकी जनता है | यह एकदम साफ़ है की चीनी हमारे इलाके में घुस आये | यह बात मुझे परेशां करती है मेरा खून खौलने लगता है की कैसे कोई दूसरा देश हमारे इलाके में घुस आया |
इसके बाद आगे वीडियो में राहुल गाँधी कहते है – की एक राजनितिक नेता के तौर पर आप चाहते है की मै चुप रहु और अपने लोगो से झूठ बोलू ….. मैंने सैटेलाइट तस्वीरेंदेखी है सेना के लोगो से भी बाते की है | अगर आप चाहते है की मै झूठ बोलू……..की चीनी हमारे देश में दाखिल नहीं हुए तो मै ऐसा करने वाला नहीं हु , मुझे इस बात की चिंता नहीं है , चाहे मेरा राजनितिक करीयर तबाह ही क्यों न हो जाये वो लोग जो चीन के हमारे देश में घुसने के बारे में झूठ बोल रहे है , वही लोग राष्ट्रवादी नहीं है , देशभक्त नहीं है |