कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोशल मीडिया पर एक सीरिज चला रहे हैं. जिसे उन्होंने ट्रूथ विद राहुल गांधी नाम दिया है. इस सीरिज का तीसरा वीडियो आज उन्होंने जारी किया.
राहुल गांधी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास चीन से निपटने की कोई तय रुपरेखा या रणनीति नहीं है. इसलिए चीन हमारी सीमा में घुसा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी को पूरा ध्यान सिर्फ अपनी छवि बनाने पर है. सारी संस्थाएं इसी काम में जुटी हुई हैं, लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति की छवि चमकाना राष्ट्रीय छवि का विकल्प नहीं हो सकता है.
चीन से निपटने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप उनसे निपटने के लिए मजबूत स्थिति में हैं तभी आप काम कर पायेंगे. उनसे वो हासिल कर पायेंगे, जो आपको चाहिए और यह सचमुच किया जा सकता है. लेकिन अगर उन्होंने कमजोरी पकड़ ली, तो फिर गड़बड़ है. पहली बात आप बगैर स्पष्ट दृष्टिकोण के चीन से नहीं निपट सकते और मैं सिर्फ राष्ट्रीय दृष्टिकोण की बात नहीं कर रहा. मेरा मतलब अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण से है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत को वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना ही होगा. दरअसल बड़े स्तर पर सोचने से ही भारत की रक्षा की जा सकती है. जाहिर सी बात है कि सीमा विवाद भी है और हमें इसका समाधान भी करना है, लेकिन हमें अपना तरीका बदलना होगा. हमें अपनी सोच बदलनी होगी.
वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि जरा राजनीति की तरफ देखिए. मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री प्रतिद्वंदी हैं. मेरी जिम्मेदारी उनसे सवाल पूछने की है. मेरा दायित्व है कि मैं उनसे प्रश्न पूछूं, दबाव डालूं ताकि वो काम करें. उनकी जिम्मेदारी है कि वो दृष्टिकोण दें, जो कि नहीं हो रहा है. मैं दावे से आपको कहता हूं कि दृष्टिकोण नहीं है और इसलिए ही चीन भारत भूमि पर घुसा है.