अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर राहुल ने लगाई केंद्र सरकार को फटकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार आमजनता से जुडे मुद्दो को उठा रहे है उन्होने अर्थव्यवस्था तथा बेरोजगारी के मुद्दे पर भी जमकर सरकार से सवाल कर रहे है उन्होने कुछ दिन पूर्व कहा था कि देश मे भयंकर मंदी आने वाली है शायद अब राहुल की कही बात सही होने लगी हैं।

राहुल गांधी ने वर्तमान वित्त वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट के अनुमानों के आधार पर मंगलवार को दावा किया कि सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन लाखों परिवारों को बर्बाद करने वाला है जिसे अब स्वीकार नहीं किया जाएगा।

राहुल गांधी ने देश की आर्थिक विकास दर में गिरावट के पूर्वानुमान से जुड़ी कई खबरों की कटिंग शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा , ”भारत का आर्थिक कुप्रबंधन एक त्रासदी है जो लाखों परिवारों को बर्बाद करने वाला है। इसे अब मौन रहकर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि सोमवार को केन्‍द्र सरकार ने एक बयान में कहा था कि अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं।

सरकार ने कहा था कि कोविड 19 के संकट से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने एवं अर्थव्‍यवस्‍था को वृद्धि के रास्ते पर लाने के लिये अनुकूल नीतिगत उपायों के साथ आने वाले समय में और तेजी से सुधर होने की उम्मीद है। मालूम हो कि आईएमएफ की जून में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत की वृद्धि दर शून्य से नीचे 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। यह अप्रैल, 2020 में जारी आईएमएफ के अनुमान के मुकाबले 6.4 प्रतिशत अंक कम है।

आपको बता दें पिछले कई दिनों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केन्‍द्र सरकार पर एक बाद एक हमला बोल रहे हें। एक दिन पहले उन्‍होंने चीन के साथ सीमा पर तनाव को लेकर भारत सरकार से कुछ सवाल किए थे । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की चीन के विदेश मंत्री से बातचीत और चीनी सेना के सीमा पर पीछे हटने की खबरों को लेकर ट्वीट किया है। राहुल ने चीन और भारत की ओर से सीमा की स्थिति को लेकर जारी बयानों को शेयर करते हुए तीन सवालों के दवाब मोदी सरकार से मांगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here