राहुल ने स्पीक अप पर डेमोक्रेसी मुहिम की शुरुआत कर जनता से कहा लोकतंत्र को बचाने के लिये करे अपनी आवाज उठाये

कांग्रेस पार्टी की ओर से आज #SpeakUpForDemocracy के तहत अभियान चलाया जा रहा है। #SpeakUpForDemocracy के तहत एक वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “आइए #SpeakUpForDemocracy में एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाएं।”

राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो मे दिखाया गया है कि कैसे आज पूरा देश कोरोना जैसी जानलेवा बीरमारी से जूझ रहा है। वहीं, इस महामारी में भी बीजेपी ‘शर्मनाक’ हरकतों और साजिशों से बाज नहीं आ रही है। वीडियो दिखाया गया है कि पूरा देश जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं इस मुश्किल घड़ी में भी बीजेपी लोकतंत्र को गिराने उसे बर्बाद करने में जुटी हुई है। वीडियो में कहा गया है कि 2018 में राजस्थान की जनता ने अपने वोटों से कांग्रेस को राज्य में बहुमत दिया था, लेकिन कांग्रेस की चुनी हुई सरकार के खिलाफ बीजेपी षड्यंत्र रच रच रही है और सरकार को गिराने में जुटी हुई है।

राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में भी ठीक इसी तरह की बीजेपी ने कांग्रेस की चुनी हुई सरकार के खिलाफ साजिश रची थी और सरकार को गिरा दिया था और अब बीजेपी राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या की कोशिश कर रही है। वीडियो में कहा गया है कि हम यह मांग करते हैं कि बीजेपी को चुनी हुई सरकार के खिलाफ इस तरह की हरकतों को रोकनी चाहिए, हमारी आप से अपील है कि लेकतंत्र के लिए आगे आइए और अपनी आवाज बुलंद कीजिए।

वहीं, कांग्रेस पार्टी #SpeakUpForDemocracy के तहत ट्वीट कर कहा, “2018 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया था। लेकिन बीजेपी सरकार जनमत का अनादर कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच रही है। हमारे #SpeakUpForDemocracy अभियान से जुड़ कर लोकतंत्र के लिए अपनी आवाज बुलंद कीजिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here