राहुल ने युवाओ से कहा ” जो पार्टी छोड जा रहे है उनसे चिंतित मत होइये जिनको जाना है जाने दीजिये”

राजस्थान में वरिष्ठ बनाम युवा के बीच गतिरोध जारी है। इस कारण राज्य सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई थी जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी और उनके साथ 20 से ज्यादा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। परिणामस्वरूप कमलनाथ को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी।
इन दोनों घटनाक्रम से सालों पुरानी पार्टी के अंदर वरिष्ठ बनाम युवा के बीच की लड़ाई सामने आ गई है। हालांकि वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने कभी पायलट या सिंधिया को कुछ नहीं कहा। इसी बीच सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने युवा नेताओं की पार्टी छोड़ने को लेकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि उनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि इससे नए नेताओं के लिए अवसर बनेंगे।

राहुल गांधी का यह बयान राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच आया है। इससे उन बातों पर एक तरह से विराम लग गया है जिनमें कहा जा रहा था कि पार्टी पूर्व उपमुख्यमंत्री को वापस लाने की कोशिश कर रही है। पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई की एक बैठक को संबोधित करते हुए राहुल ने बेशक किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी टिप्पणी साफतौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट को लेकर थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि गांधी ने बैठक में अर्थव्यवस्था के लिए भविष्य की चुनौतियां और आने वाले महीनों में विभिन्न परिदृश्यों पर चर्चा की। बैठक के दौरान पूर्व पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘आप देख रहे हैं कि कुछ लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। आपको इन घटनाक्रमों से चिंतित नहीं होना चाहिए। इससे आपके लिए नए अवसर खुलेंगे।’ एक सदस्य ने दावा किया कि राहुल ने हिंदी के मुहावरे ‘दुम दबा के भाग गए’ का भी इस्तेमाल किया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

राहुल के ताजा बयान से उन संभावनाओं को झटका लगा है जिनमें कहा जा रहा था कि सचिन की पार्टी में अब भी वापसी की संभावना है। हालांकि अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। पायलट सहित 18 बागी विधायकों ने स्पीकर के नोटिस के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय का रुख किया है। वहीं पायलट ने गुरुवार को वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से बात की है।

फिलहाल मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि ” पायलट अगर दोबारा कांग्रेस मे आयेगे तो उन्हे सबसे पहले मै प्यार से गले लगाऊगा” इस बयान के बाद और कयास लगाये जा रहे थे कि पायलट की वापसी संभव हो सकती है लेकिन जो तरीका सचिन पायलट व उनके विधायको का नजर आ रहा है उससे अब वापसी असंभव सी लगती है उसके ऊपर राहुल का ये बयान सारी संभावनाओ को स्पष्ट कर रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here