पिछले कुछ दिनो से लगातार जिस तरीके से राजस्थान का सियासी घटनाक्रम चल रहा है वो पूरा देश देख रहा है लगातार बढती बगावत की आशंका को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने कई बार पायलट को मनाने की कोशिश की लेकिन वो नही माने अभी उन्हे उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया हैं।
सचिन पायलट समेत विश्वेंद्र सिंह व रमेश मीणा को भी पार्टी से निष्काषित कर दिया कांग्रेस ने राजस्थान का नया अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को नियुक्त किया पिछले 6 सालो से सचिन पायलट अध्यक्ष थे गोविंद सिंह डोटासरा फिलहाल कांग्रेस सरकार मे शिक्षामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
इसके साथ साथ कांग्रेस ने एनएसयुआई का अध्यक्ष बदल अभिषेक चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी है वही युवा कांग्रेस का अध्यक्ष डूंगरगढ से विधायक गणेश घोघरा को बनाया है इसके साथ ही सेवादल कांग्रेस का नया अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत को बनाया हैं।
कांग्रेस का कहना है कि उनकी सरकार सुरक्षित है और पॉच साल चलेगी।