उर्जित पटेल के खुलासे के बाद राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के खुलासे के बाद केंद्र सरकार फिर एक बार बैंकिंग प्रणाली को लेकर विपक्ष के निशाने पर है।

ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर बैंकिंग प्रणाली और जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों के मुद्दे पर निशाना साधा है।

राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि,”बैंकिंग प्रणाली को साफ-सुधरा करने के प्रयास किया, इसलिए उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी… क्यों? प्रधानमंत्री नहीं चाहते थे कि वे विल्फुल डिफाल्टरों पर कोई कदम उठाएं।”

इससे पहले पिछले दिनों कांग्रेस ने जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों का कर्ज बट्टे खाते में डालने को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की थी। कांग्रेस ने एक आरटीआई का हवाला दिया था. आरटीआई में आरबीआई ने स्वीकार किया था कि उसने 50 विलफुल डिफॉल्टर्स के 68,607 करोड़ की बड़ी रकम बट्टा खाते में डाल दी है. इस लिस्ट में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम भी शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here