एनडीए की केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ आम जनता मे लगातार आक्रोश बढ रहा है बीजेपी की नीतियों के खिलाफ जनता जमीन स्तर पर भी लडाई लड रही है ऐसा ही वाकया बिहार मे हुआ हैं बिहार के सिवान में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मुखिया के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान वहां रखीं दर्जनों कुर्सियां भी तोड़ दी गईं। घटना में कई लोगोे को चोटें आईं। मामला लकड़ी नवीगंज के पड़ौली पंचायत भवन में महराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व मुखिया के समर्थकों बीच भिड़ंत का है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने समर्थकों के साथ सिवान के लकड़ी नबीगंज स्थित पड़ौली पंचायत भवन पहुंचे। वहां पंचायत के मुखिया के समर्थकों के साथ उन लोगों की तू-तू मैं-मैं हो गई। फिर तो हंगामा खड़ा हो गया। दोनों तरफ से लात-घूंसे व कुर्सियाें के चलने के कारण अफतर-तफरी मच गई। घटना के दौरान सांसद सिग्रीवाल वहां मौजूद थे। बाद में पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया।
इससे पहले भी कई जगह भाजपा नेताओ के खिलाफ जनता आक्रोशित हुई है बीजेपी सांसद व दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी कई बार जनता के आक्रोश का शिकार हुए हैं।