बॉक्सर विजेंद्र ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह ने रोजगार के मुद्दे पर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। विजेंदर ने कहा है कि मोदी सरकार ध’र्म के नाम का इस्ते’माल कर लोगों का अन्य जरुरी मुद्दों से ध्या’न हटा रही है।

विजेंदर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जनता रोजगार मांगे तो धर्म का न’शा चटा दो पर अब नहीं।” बता दें कि रोजगार के मुद्दे पर केन्द्र की मोदी सरकार लंबे समय से आलो’चकों के निशा’ने पर है। अब लॉकडाउन ने सरकार की इस परेशा’नी को और बढ़ा दिया है।

माना जा रहा है कि विजेंदर सिंह का निशाना उस बात पर है कि जहां देश में बेरोज’गारी तेजी से बढ़ रही है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। वहां केन्द्र सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के बजाय ध’र्म के मुद्दे पर फो’कस किए हुए हैं।

हाल ही में पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया था। इस दौरान इस पूरे मुद्दे को जोर-शोर से प्रचारित किया गया था।

ये देखें :

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों के रोजगार छि’न गए हैं। ना सिर्फ नौकरियां बल्कि छोटा मोटा रोजगार करने वाले लोग भी इस लॉकडाउन में रोजी-रोटी से हाथ धो बैठे हैं। अशोका यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर अश्विनी देशपांडे ने बीते दिनों एक स्टडी की थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि लॉकडाउन के दौरान ना सिर्फ पुरुषों के रोजगार छिने ब्लकि रोजगार कर रही महिलाओं की संख्या में भी 23.5 फीसदी की भारी भरकम गिरावट आयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here