चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी का आक्रामक रुख जारी,एक बार फिर मोदी को किया कटघरे में खडे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुलेतौर पर पीएम मोदी को चुनौती दे रहे है वो लगातार केंद्र सरकार की वैश्विक नीति को गलत ठहरा रहे हैं आपको बता दें कि राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि जब-जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं. माल्या हो या राफेल, मोदी या चोकसी… गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं।

दरअसल, चीन के अतिक्रमण को लेकर रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर एक दस्तावेज अपलोड किया था. हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया था. राहुल गांधी इसी को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे.

पिछले कुछ दिनो से जिस तरह से अपने आक्रामक रवैये से बीेजेपी पर राहुल वार कर रहे है उससे नरेंद्र मोदी की सरकार बैकफुट पर हैं इससे पहले आशा कार्यकर्ताओ को लेकर राहुल ने ट्वीट कर कहा कि ” आशा कार्यकर्ता देशभर में घर-घर तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुँचती हैं। वो सच मायने में स्वास्थ्य वॉरीयर्स हैं लेकिन आज ख़ुद अपने हक़ के लिए हड़ताल करने पर मजबूर हैं।

सरकार गूँगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी हैं”

राहुल गांधी पहले ऐसे विपक्ष के नेता है जो खुलकर पीएम मोदी को टारगेट कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here