देश मे बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा सत्य देश से नही छिप सकता

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी इन दिनों लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं कोरोना वायरस का मुद्दा हो, अर्थव्यवस्था की बदहाली का मुद्दा हो, चाइना भारत तनाव का मामला हो, फेसबुक हेट स्पीच का मामला हो या फिर अब देश में बढ़ती बेरोजगारी का मामला हो। राहुल गांधी हर बार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं और अब ‘अर्थव्यवस्था के सर्वनाश’ का सत्य देश से नहीं छिप सकता.

उन्होंने ट्वीट किया, ”पिछले चार महीनों में क़रीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाईं हैं। दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफ़रत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता”

वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी विषय पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ”अब सच्चाई जग ज़ाहिर है। केवल अप्रैल-जुलाई 2020 में 1.90 करोड़ नौकरीपेशा लोगों की नौकरी गई. अकेले जुलाई माह में 50 लाख नौकरी गई. खेती और निर्माण क्षेत्र में 41 लाख लोगों की नौकरी गई. बीजेपी ने देश की रोज़ी-रोटी पर ग्रहण लगाया.”

राहुल गांधी और सुरजेवाला ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के बीच अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.

‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनामी’ (सीएमआईई) के आंकड़ों में यह बात सामने आई है. इसमें कहा गया है कि पिछले महीने यानी जुलाई में लगभग 50 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई है।

कोरोना वायरस से पहले ही देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही थी उसके बाद जिस तरह से कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा उसे पूरी तरह से अर्थव्यवस्था चरमरा गई है जिस कारण लगातार बेरोजगारी बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here