करीब 40 दिनो की उथापुथल के बाद अब राजस्थान की राजनीति दोबारा पटरी पर लौट रही गहलोत व पायलट दोनो गले शिकवे भुलाकर एक हो रहे है, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हुए मतभेद और पार्टी में विवाद के कारण 1 महीने से मीडिया से दूरी बनाए हुए कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग करने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत की।
राहुल और प्रियंका गांधी से मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करने के दौरान पायलट ने प्रियंका गांधी को समय निकालकर उनकी और उनके विधायकों की बात सुनने के लिए विशेषतौर पर धन्यवाद दिया।
पायलट ने कहा कि हमने सिद्धांतों के मुद्दे कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष उठाये और अपनी शिकायतों के समयबद्ध निवारण के उनके आश्वासन का स्वागत करते हैं।
सचिन ने कहा, “सोनिया गांधी जी ने हमारी सभी चिंताओं और शासन के मुद्दों को सुना जो हमने उठाए। कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा 3 सदस्यीय समिति का गठन एक स्वागत योग्य कदम है। मुझे लगता है कि सभी मुद्दों को हल किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “कई बातें कही गईं, मैंने बहुत सी बातें सुनीं, जो कुछ कहा गया उससे मैं हैरान था। मुझे लगता है कि हमें हमेशा संयम और विनम्रता बनाए रखना चाहिए। राजनीति में व्यक्तिगत द्वेष के लिए कोई जगह नहीं है। हमने 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद राजस्थान में सरकार बनाई थी।”
पायलट ने आगे कहा, “पार्टी हमें पद देती है और वापस भी ले सकती है। मुझे किसी पद की कोई इच्छा नहीं है, लेकिन मैं चाहता था कि हमारा स्वाभिमान बरकरार रहे। मैंने 18-20 साल तक पार्टी में योगदान दिया है। हमने हमेशा उन लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया है, जिन्होंने सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।”
दरसल राजस्थान विधानसभा के प्रस्तावित सत्र से कुछ दिनों पहले सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की।