कांग्रेस पार्टी NEET-JEE एग्जाम के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। इसके लिए 28 अगस्त का दिन तय किया गया है। बता दें कि आज भी सोनिया गांधी के साथ बैठक में सात राज्यों ने जेईई और नीट एग्जाम का विरोध किया था।
सोनिया गांधी के साथ आज सात राज्यों के मुख्यमंत्री ने बैठक की थी। इस बैठक में जेईई-नीट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात पर भी राज्यों ने अपनी सहमति दी। वहीं बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि जेईई मेन्स और नीट एग्जाम के खिलाफ देशव्यापी प्रोटेस्ट चलाया जाएगा। कोरोना संकट के बीच इस विरोध के लिए 28 अगस्त का दिन तय किया गया है।
पंजाब की अमरिंदर सरकार ने कहा कि पंजाब में 28 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। उससे पहले पंजाब के 23 विधायक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना से विधायक और मंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं तो छात्र कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऐसे परीक्षा का आयोजन करके सरकार छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है।