बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कोरोना वायरस महामारी के बीच सभी राजनीतिक दल अपने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद का सिलसिला बनाए हुए हैं ताकि आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा होने के बाद वह अपने प्रचार प्रसार को और तेज गति दे सके।
ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 10 बजे से बिहार के पार्टी नेताओं के साथ एक वर्चुअल बैठक करेंगे।
इस बैठक मौजूदा और पूर्व सांसद और विधायक शामिल होंगे। बैठक में वह पार्टी की विधानसभा चुनाव की तैयारियों और राज्य में कोविड-19 स्थिति का जायजा लेंगे. इसमें 1000 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है. इसे एक वर्चुअल रैली के रूप में देखा जा रहा है।
राज्य कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, “जब भी बिहार चुनाव होगा, हम एक सकारात्मक एजेंडे के साथ जाएंगे. लेकिन, राज्य में स्थिति कोविड-19 के कारण दयनीय है.” उन्होंने कहा कि बैठक में बिहार रेजिमेंट के उन जवानों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी, जो गलवान घाटी में शहीद हुए थे.
पार्टी की तरफ से राज्य में चुनाव गठबंधन पर भी चर्चा करने की उम्मीद है. हालांकि कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ गठबंधन में है, लेकिन पार्टी के नेताओं का एक धड़ा यह मानता है कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को भी लिया जा सकता है.
मौजूदा समय में चिराग पासवान के नेतृत्व वाला एलजेपी बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है. कांग्रेस ने आरजेडी, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के साथ गठबंधन में 2019 लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन सिर्फ किशनगंज सीट पर ही जीत हासिल कर सकी थी.
बिहार में विधानसभा चुनाव कब होंगे इसको लेकर अभी तक कुछ तय नहीं हो पाया है लेकिन राजनीतिक दलों ने अपने-अपने आधार पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. महागठबंधन के सबसे बड़े दल आऱजेडी ने तेजस्वी यादव को पहले ही अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हालांकि, बाकी दलों ने इस पर अपनी सहमति नहीं जताई है।
NDA ने भी फिर एक बार नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।