कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के टीके तक पहुंच के लिए उचित और समग्र रणनीति के कोई संकेत नहीं मिलने और सरकार की ओर से कोई तैयारी नहीं होने का आरोप लगाते हुए को कहा कि ऐसा होना खतरनाक है।
राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के टीके को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक निष्पक्ष और समावेशी कोविड-19 वैक्सीन पहुंच की रणनीति अब तक होनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी इसके कोई संकेत नहीं हैं।ऐसे में केंद्र सरकार की लापरवाही चिंताजनक है।
कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार को कोरोना वायरस के टीके के इस्तेमाल, इसके वितरण की व्यवस्था पर अभी से काम करना चाहिए।