कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का ही सहारा लेते हुए निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में लगातार बढ़ती ‘असत्य की गंदगी’ भी साफ करनी है. क्या प्रधानमंत्री चीनी आक्रमण का सत्य देश को बताकर इस सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कहा कि गरीबी- भारत छोड़ो, खुले में शौच की मजबूरी- भारत छोड़ो, पानी के दर-दर भटकने की मजबूरी- भारत छोड़ो.
पीएम ने कहा कि भारत छोड़ो के ये सभी संकल्प स्वराज्य से सुराज की भावना के अनुरूप ही हैं. इसी कड़ी में आज हम सभी को ‘गंदगी भारत छोड़ो’ का भी संकल्प दोहराना है.
पीएम मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि क्यों नहीं! हमें तो एक कदम आगे बढ़कर, देश में लगातार बढ़ती ‘असत्य की गंदगी’ भी साफ़ करनी है. क्या प्रधानमंत्री चीनी आक्रमण का सत्य देश को बताकर इस सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे?
पिछले कुछ दिनो से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है वो अपनी आक्रामक शैली से लगातार भाजपा की नीतियों के खिलाफ बोल रहे हैं।