राहुल ने ग्राफ शेयर कर मोदी पर साधा निशाना कहा ”अगर ये PM की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो ‘बिगड़ी स्थिति’ किसे कहेंगे?”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका और ब्राजील की तुलना में भारत में संक्रमण के मामलों की गति काफी तेज है। उन्होंने पूछा कि अगर यह प्रधानमंत्री की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो ‘बिगड़ी स्थिति’ किसे कहेंगे?

दरअसल, कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार यह कह चुके हैं कि भारत जैसी विशाल आबादी वाले देश में कोरोना की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है। इसी बात को लेकर राहुल हमलावर हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना कर्व- फ्लैट नहीं हो रहा बल्कि डरा रहा है।

अगर ये प्रधानमंत्री की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो ‘बिगड़ी स्थिति’ किसे कहेंगे?’

अपने ट्वीट के साथ राहुल ने एक ग्राफ भी शेयर किया है, जिसमें स्पष्ट है कि कोरोना प्रभावित देशों में भारत की स्थिति काफी खराब है। अमेरिका और ब्राजील में कोरोना का ग्राफ कभी चढ़ रहा है तो कभी नीचे गिर रहा है लेकिन भारत में संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here